Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारBangalore : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 'टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वीक' की...

Bangalore : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ‘टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वीक’ की शुरुआत की

 

Bangalore, 24 जून 2025 : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ‘टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वीक’ की शुरुआत की। उत्तरी क्षेत्र में यह एक अनूठा ग्राहक जुड़ाव अभियान है। इसके जरिये कंपनी ने बेजोड़ मोबिलिटी अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। सप्ताह भर चलने वाला यह अभियान टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की सफलता का जश्न मनाने के लिए है।

 

 

 

 

इससे ग्राहकों को भारत की पहली मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एसयूवी को करीब से देखने और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा है।इस आयोजन के केंद्र में तमाम नई खासियतों से युक्त टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 2025 है। उच्च विनिर्देशनों वाला इसका रूपांतर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, आठ तरह से पावर-एडजस्ट करने योग्य ड्राइवर सीट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) से युक्त है।

 

 

 

 

मध्यम विनिर्देशनों वाले रूपांतर में अब पैनोरमिक सनरूफ है – जो इसके प्रीमियम अपील को बढ़ाता है। एक महत्वपूर्ण अपग्रेड के तहत अब सभी रूपांतरों में छह एयरबैग मानक हैं। ये इसकी सुरक्षा और साख को मजबूत करते हैं। अपनी श्रेणी में 27.97 किमी/लीटर की सर्वश्रेष्ठ माइलेज के साथ, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ईंधन दक्षता में नए मानक स्थापित करना जारी रखता है।

 

 

 

 

 

इस तरह यह ईंधन की खपत या माइलेज के मामले में सर्वश्रेष्ठ बीएसयूवी बन जाता है।ग्राहक ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ योजना और ₹1,00,000 तक के उपभोक्ता लाभों का भी लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर में 5 साल की वारंटी, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस तथा आकर्षक फाइनेंस विकल्प शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...