Banda । बांदा के जसपुरा थाना समाधान दिवस शनिवार को थाना परिसर में सीओ सिटी राजवीर सिंह, तहसीलदार राधेश्याम सिंह और थाना प्रभारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
अधिकतर मामले भूमि विवाद से संबंधित रहे। इस पर तहसीलदार राधेश्याम सिंह ने नाराजगी जताते हुए संबंधित राजस्व कर्मियों को तत्काल जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व निरीक्षक रामकिशोर कुशवाहा, महेश प्रसाद सहित संबंधित हल्का लेखपालों को निर्देशित किया कि शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
समाधान दिवस में लेखपाल शिवनरेश, नीरज, सतवंत पाल सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस विभाग की ओर से उपनिरीक्षक प्रवेश, आकाश, गौरव सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।अधिकारियों ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर शीघ्र समाधान कराया जाएगा।