बैठक क़ो सम्बोधित करते भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू राजपूत ,शानू वर्मा
प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नन्दी करेंगे सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
Banda l भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से आयोजित सेवा पख वाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नन्दी फीता काटकर करेंगे।भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित स्नातक एम एल सी चुनाव 2026 की बाँदा विधानसभा की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से गाँधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है ।
जिसके प्रथम दिन 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे महाराणा प्रताप चौक में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा तत्पश्चात जिला अस्पताल परिसर स्थित मंदिर में अखंड पाठ व रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।इसके बाद जिला अस्पताल ( महिला व पुरुष ) में मरीजों को फल वितरित किये जायेंगे । इसी दौरान अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा ।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे l पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी जीतू ने कहा कि यदि एम एल सी चुनाव को जीतना है तो काम को धरातल पर करना होगा l ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाने होंगे ।
जिला संयोजक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग अभी से घर घर जाकर मतदाता बनाने का कार्य शुरू कर दें प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 व सेक्टर से 200 वोट बनाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने सभी से उम्मीद की है कि वे उक्त लक्ष्य को पूरा कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे ।
कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक संतोष गुप्ता संतू, मतदाता पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक उत्तम सक्सेना, धीरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह परिहार, प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद पाण्डेय, ममता त्रिपाठी, अखिलेश नाथ दीक्षित, निखिल सक्सेना, मनीष गुप्ता, राजेश गुप्ता , संतोष राजपूत, राजेश गुप्ता रज्जन आदि मौजूद रहे l