हालत गंभीर
Bahraich । उत्तर प्रदेश जिले के बहराइच मिहींपुरवा मोतीपुर क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज के शिक्षक पर छात्रों ने ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिक्षक को आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायल शिक्षक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।बताते चले स्कूल में मोबाइल चला रहे छात्र को जब शिक्षक ने मना किया तो छात्र ने शिक्षक पर चाकू से कई हमले कर दिए।छात्र के द्वारा किए गए हमले में स्कूल का शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार नवयुग इंटर कॉलेज के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने 4 दिन पहले एक छात्र को मोबाइल चलाने से मना किया था और उसका मोबाइल जब्त कर लिया था। इसके बाद नाराज होकर छात्र ने आज शिक्षक के ऊपर चाकू से हमला किया।
जिसकी वजह से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया जैसे ही छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा पूरे क्लास में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आनन-फानन में शिक्षक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने शिक्षक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।