the con:नौकरी लगवाने के नाम पर 4.30 लाख ठगे

Kanpur:Chekri थाना स्थित सनिगवां में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित योगेन्द्र शिवहरे पर एक और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक एक परचून दुकानदार की तहरीर पर नौकरी का झांसा देकर 4.30 लाख की ठगी कर लेने का मुकदमा दर्ज किया है।Sanigwan में पुलिस ने चकेरी निवासी पीड़ित शुभम, हर्ष और दीपक की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी शिकायत पर आरोपी को सनिगवां से किराए के घर से हिरासत में लिया था। साथ ही सचिवालय, रजिस्ट्रार आदि विभागों की मोहरें भी मिली थीं। कुछ संदिग्ध कागजात भी मिले थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में 13 पीड़ितों से 29 लाख रुपये की ठगी की बात सामने आई थी। पुलिस आरोपित योगेंद्र शिवहरे पर सिमरन उर्फ शैफाली की तहरीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं अभी भी कई पीड़ित थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर लेकर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने अब सनिगवां निवासी परचून दुकानदार आशीष अग्रहरि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार आरोपित ने उन्हें भी मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.30 हजार की ठगी की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपित से पूछताछ जारी है।

#the con

https://www.parpanch.com/hathras-bhole-baba-is-addicted-to-alcohol-and-youth/?swcfpc=1

 

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Karauli सरकार के भक्तों ने जयकारे लगाते हुए की मां गंगा की आरती

मुख्य अतिथि के रुप मे अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौरसिया मौजूद रहे Kanpur। Sarsaiya सरसैया घाट स्थित मां गंगा के तट पर…

Share

Continue reading
Credit कार्ड एक्टिव करने के नाम पर 35 हजार की ठगी

Kanpur।चकेरी में साइबर ठग ने एक युवक को फोन कर क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा दिया।फिर कार्ड की जानकारी लेकर उससे 35 हजार…

Share

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *