Kanpur ।नगर सीमा मेे चट्टा संचालकों की लगातार प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुये सोमवार को कैटल कैचिंग दस्ते ने मकड़ी खेड़ा में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में चट्टा हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें चट्टा संचालक मो0 वसीर निवासी मकड़ीखेड़ा इन्द्रानगर के 07 अपदूषक कारक पशुओं (भैसों) को पकड़कर जब्त किया गया। उक्त चट्टा संचालक को पूर्व भी चेतावनी देने के साथ-साथ चालान की भी कार्यवाही की गयी है।
उक्त अभियान में प्रवर्तन अधिकारी श्कर्नल आलोक नारायण, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकरी, डा0 शिल्पा सिंह व दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक शीरीष कुमार एवं कैटिल कैचिंग दस्ता व प्रवर्तन दल के सुबेदार अवधेश सिंह, सुबेदार लक्ष्मण सिंह, सुबेदार विरेन्द्र स्वरूप, एवं हवलदार इन्द्रजीत सिंह, राज नरायण श्री धनन्जय आदि उपस्थित रहें।
https://parpanch.com/kanpur-vssd-and-jagran-stand-first-in-inter-college-chess/