BJP ने शुरू की सीसामऊ उपचुनाव की तैयारी ,प्रभारी ने वरिष्ठजनों के साथ किया मंथन

Kanpur।(Bjp)भारतीय जनता पार्टी उत्तर के अंतर्गत सीसामऊ विधानसभा मे उपचुनाव के प्रभारी वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल*ने गुरुवार को पार्टीजनों के साथ बैठक कर गहन मंथन किया।
भारतीय जनता पार्टी उत्तर कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह एवं कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल* एवं पार्टी पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक चर्चा कि शुरुवात की गयी ॥ इस दौरान सुरेश अवस्थी, व भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने प्रभारी को आवेदन दिया।बैठक की शुरुआत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा में उप चुनाव होना है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ की जिम्मेदारी लेकर मतदाता सूची चेक कर कर जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से वंचित है या कोई त्रुटि वश कट गए हैं उन सभी मतदाताओं को आज से ही हमें मतदाता बनाना शुरू कर दे।मतदाताओं पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हर एक बस्ती में एक प्रमुख कार्यकर्ता को लगकर मतदाता सूची चेक करानी है । हर बस्ती का एक प्रमुख बनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पूरे चुनाव में सिर्फ उस बस्ती की ही होगी ॥
श्री खन्ना ने यह भी कहा कि हमें सिर्फ अपने मतदाता पर फोकस करना है जहां जो भी विकास कार्य किसी कारणवश रह गए हो या होने हो वह आप हमें संगठन के माध्यम से अवगत करा दें जिनको अविलंब करवाया जाएगा ॥
सभी मंडल अध्यक्षों से चर्चा करते हुए श्री खन्ना ने पूछा कि किन-किन बूथों पर भारतीय जनता पार्टी को कितना-कितना वोट मिला है किस बूथ पर हम जीते हैं किस बूथ पर हम 2022 में जीते थे और 24 में हारे हैं या लोकसभा चुनाव 2024 मे हम जिन बूथों पर जीते है उन बूथों पर 2022 विधानसभा चुनाव में क्या स्थिती थी वो भी बताइए ,विधानसभा और लोकसभा के चुनाव मे क्या क्या चुनावी मुद्दे रहे है । जहां किन्हीं भी कारणवश कोई भी कमी रही है उनका पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है
सीसामऊ विधानसभा की सीट लगभग 20 से 25 साल हो गए हैं आम जनमानस को भारतीय जनता पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं इसलिए हमें हर कीमत पर विधानसभा का उपचुनाव जितना आवश्यक है क्योंकि विधायक ना होने के कारण आप सभी को कुछ न कुछ दिक्कतों का सामना अवश्य करना पड़ता होगा ॥
इसके बाद सीसामऊ विधानसभा के सभी पार्षदों के साथ भी बैठक कर के भी नब्ज टटोली ।
बैठक में प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी उत्तर जिला के अध्यक्ष दीपू पांडे , शिवराम सिंह ,अवधेश सोनकर ,वीरेश त्रिपाठी ,आनंद मिश्रा ,अनुराग शर्मा ,दीपक सिंह, नवाब सिंह गौरव पांडे अभिमन्यु सक्सेना करन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

#Bjp

https://www.parpanch.com/rain-know-the-diseases-caused-by-rain-and-the-measures-to-prevent-it/?swcfpc=1

 

 

 

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Guard को बंधक बनाकर निर्माणाधीन शोरूम से लोहे की सरिया लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

चोरी का माल बरामद,कानपुर-फतेहपर के थानों में दर्ज है कई मुकदमें Kanpur। Maharajpur थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों सरसौल कस्बा में निर्माणाधीन शोरूम…

Share

Continue reading
Karauli सरकार के भक्तों ने जयकारे लगाते हुए की मां गंगा की आरती

मुख्य अतिथि के रुप मे अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौरसिया मौजूद रहे Kanpur। Sarsaiya सरसैया घाट स्थित मां गंगा के तट पर…

Share

Continue reading

One thought on “BJP ने शुरू की सीसामऊ उपचुनाव की तैयारी ,प्रभारी ने वरिष्ठजनों के साथ किया मंथन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *