बीते 15 दिनों में ये 5,737 रुपए सस्ता हुआ
New Delhi । सोने-चांदी की कीमतों में गुरूवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,316 रुपए गिरकर 73,944 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 75,260 रुपए प्रति दस ग्राम था। चांदी की कीमत में भी गिरावट रही। ये 2,189 रुपए गिरकर 87,558 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 89,747 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। बीते 15 दिनों में 24 कैरेट सोना 5,737 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। 30 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर था, जो अब 73,944 रुपए पर आ गया है। वहीं चांदी वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए पर पहुंच गई थी, जो अब 87,558 रुपए प्रति किलो पर है।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=1041&action=edit